कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरनगरी

विधायक बनने पर पहली बार पहुंचे डॉ भारत भूषण, नगरी मां बाला सुंदरी का लिया आशीर्वाद।

नगरी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक नगरी समस्याओं का जाना हाल।

सबका जम्मू कश्मीर।

नगरी/कठुआ। मंगलवार को विधायक बनने के बाद पहली बार  डॉक्टर भारत भूषण ने  नगरी के मां वाला सुंदरी में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद लिया। वहीं इस मौके पर डॉक्टर भारत भूषण ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर  अन्य मुद्दों पर चर्चा भी की। जबकि इस मौके पर मंडल प्रधान अर्पण वर्मा, नगरी म्यूनिसिपल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह आन्दोत्रा, पवन कुमार, शोभा महाजन,नगरी एमसी के पूर्व चैयरमैन गगन भगत,नगरी मंडल उपाध्यक्ष मंगूराम, संजीव वर्मा राकेश देव व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button