उ.प्रगाजीपुर

एडीओ पंचायत मरदह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह

सहायक विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ पंचायत)कौशल किशोर विकासखंड मरदह जनपद गाजीपुर को मरदह ब्लॉक परिसर से ही ₹5000 रिश्वतखोरी करने के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया।बताया जाता है कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में एडीयो पंचायत ने ₹5000 की मांग की थी।मामला उचउर ग्राम पंचायत का है।उचउर ग्राम पंचायत के पप्पू पासवान से उसके भतीजे सूरज कुमार के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु एडीयो पंचायत कौशल किशोर ने रुपया 5000 की मांग की थी जिसकी शिकायत पप्पू पासवान द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक ंउत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी पर की थी।इसी क्रम में वाराणसी से आई हुई एंटी करप्शन टीम ने 18 अक्टूबर दिन शुक्रवार को कौशल किशोर को ब्लॉक परिसर से ₹5000 नगद उत्कोच लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही से जिले में हड़कंप मचा हुआ है ।

जब इस मामले पर खंड विकास अधिकारी मरदह से बात की गई तो उन्होंने बताया की उप जिला अधिकारी के यहां से सुरज कुमार का जन्म प्रमाण पत्र अप्रैल माह में ही आ गया था जिसे हमने एडीयो पंचायत को भेज दिया था किंतु एडीयो पंचायत अपने स्तर से जन्म प्रमाण पत्र को लंबित रखे रहे जबकि यह कार्य उप जिलाधिकारी के यहां से आने के बाद 15 से 20 दिन में हो जाना चाहिए था।अब यही बात संदेश के घेरे में आने लगी आखिर इन्होंने क्यों इतना लंबित रखा?जब एंटी करप्शन टीम ब्लॉक परिसर में आई और मुझे पूरे एविडेंस दिखाने लगी तो मैं भी हतप्रभ हो गया था कि इन्होंने यह क्या किया है।

एडीयो पंचायत कौशल किशोर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button