कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरप्रशासनबनीबसोहलीमहनपुरमहानपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआ

एडीसी बहसोली ने आपदा प्रभावित परिवारों में राहत सामग्री वितरित की

सबका जम्मू कश्मीर

बहसोली/कठुआ। एडीसी बहसोली पंकज भगोत्रा ने सोमवार को वार्ड नंबर 11 और 12 का दौरा कर भारी बारिश से हुए भूस्खलन से प्रभावित परिवारों में राहत सामग्री वितरित की।

sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd

इस दौरान तहसीलदार सागर विश्वकर्मा, सीडीपीओ राकेश कुमार और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कठुआ की शिक्षिका मोनिका खोसला राज्य श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित

एडीसी ने बताया कि वार्ड नंबर 11 और 12 के 21 परिवार भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं।

इन परिवारों को तिरपाल, टेंट, गद्दे, कंबल, बिस्तर चादर, बाल्टी, घरेलू बर्तन किट, खाद्य सामग्री, साबुन, ब्रश और पेस्ट सहित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने कहा कि पटवारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में राहत सामग्री के साथ भेजा गया है ताकि उपजिला बशोली के अन्य प्रभावित परिवारों तक भी जल्द मदद पहुंच सके।

हिरानगर में शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

उन्होंने जानकारी दी कि क्षेत्र की कई सड़कों को यातायात हेतु खोल दिया गया है और शेष सड़कों को खोलने का काम जारी है। जहां-जहां सड़कें खुल चुकी हैं,

epaper.sabkajammukashmir.in
epaper.sabkajammukashmir.in

वहां राशन, एलपीजी गैस आदि की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। वहीं बिजली विभाग की टीम भी तेजी से कार्य कर रही है और शाम तक धर झैंखर क्षेत्र में बिजली बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है।

वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से पत्रकारों के लिए आयोजित किया स्वास्थ्य जांच शिविर

आपदा से प्रभावित नागरिक मोहम्मद रफीक, मंजूर अहमद, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद अयूब और मोहम्मद यूनुस आदि ने राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय प्रशासन का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button