शहीदों के बच्चों को कांग्रेस ने दी आर्थिक सहायता पूंछ डाक बंगले में हुए कार्यक्रम में 30 बच्चों को बांटे गए चेक

सबका जम्मू कश्मीर
पूंछ, 30 जुलाई। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर बुधवार को पूंछ के डाक बंगले में शहीदों के 30 स्कूली बच्चों को आर्थिक सहायता के रूप में चेक वितरित किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अगुवाई जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने की। उनके साथ भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु छिब, पूर्व मंत्री रमन भल्ला, एआईसीसी सचिव मोहम्मद शहनवाज़ चौधरी, जहांगिर मीर, सई अब्दुल राशिद, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजिंदर सिंह काका, युवा कांग्रेस के सचिव अज़ाज चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1
कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा उन परिवारों के साथ खड़ी रही है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों का बलिदान दिया है।
शहीदों की शहादत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनका बलिदान हमेशा कृतज्ञता और सम्मान के साथ याद किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का यह प्रयास उन परिवारों को संबल देना है जो देश की रक्षा में अपनों को खो चुके हैं।