जीरादेईबिहार

पत्रकार अनुज श्रीवास्तव और अरविन्द वर्मा को आचार्य जी ने किया सम्मानित

अनुज श्रीवास्तव
बिहार/जीरादेई। आज श्रीमद्भागवत कथा का छठवां दिन था। कथा में आज देवी रुक्मिणी विवाह का बखान आचार्य श्री आदित्य कृष्ण गुरू जी के मुख से सुनकर श्रद्धालु गण भाव विभोर हो गये।


वाकई नवयुवक कला केंद्र, संजलपुर ने दुर्गा पुजा के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कर भक्ति की एक मिसाल बनाया है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि अब प्रत्येक वर्ष दुर्गा पुजा के उपलक्ष्य में सत्संग एंव भक्ति कथा का आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा। समिति के सचिव ह्रिदेश्वर पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के भक्तिपूर्ण आयोजन से मन शुद्ध हो जाता है। समिति के संयोजक उपेंद्र पाण्डेय ने समिति के सभी पदाधिकारियों और युवा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
श्रीमद्भागवत कथा के प्रारंभ होने से पहले आचार्य श्री आदित्य कृष्ण गुरू जी ने पत्रकार अनुज श्रीवास्तव और समिति के सदस्य अरविंद वर्मा को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। साथ ही गुरूजी ने युवा कार्यकर्ताओं दीपु श्रीवास्तव, बिट्टू पाण्डेय, अनुप वर्मा, मनीष पाण्डेय, आकाश श्रीवास्तव, बब्लु, भोला, सुमित यादव , पप्पू पटेल,चंदन बैठा इत्यादि के कार्यों को सराहा।
आज नवमी के दिन पुजारी कैलाश बिहारी पाण्डेय ने कन्या भोजन का कार्यक्रम रखा। साथ ही पुर्व जिला पार्षद दुर्गावती देवी को भी गुरू जी ने मंच पर बुलाकर आशीर्वाद दिया।

Related Articles

Back to top button