उ.प्रगाजीपुर

जिलाधिकारी गाजीपुर ने किया यूपी बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर।22 फरवरी के दिन गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया।जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जा सके इसके लिए आला अफसर लगातार प्रयासरत हैं।इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नवयुवक स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मैनपुर गाजीपुर,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मठखन्ना नारी पंचदेवरा गाजीपुर,नंदकिशोर सिंह इंटर कॉलेज रामपुर माझा गाज़ीपुर आदि विद्यालयों में हो रही परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया गया।परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए निर्देशित भी किया गया।जैसा की विदित है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज पूरे प्रदेश में 22 फरवरी से प्रारंभ होकर 9 मार्च तक चलेगी।इसी के मद्देनजर परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी एवं अनियमितताएं ना हो सके अधिकारियों का दौरा लगातार जारी है।

Related Articles

Back to top button