
सबका जम्मू कश्मीर
र्श्रीनगर, 08 सितंबर: शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला साहब की 43वीं पुण्यतिथि पर आज कैबिनेट मंत्री एवं जनजातीय नेता जावेद अहमद राणा ने हज़रतबल, श्रीनगर स्थित उनके मकबरे पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दुआएं कीं।
sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd
इस मौके पर सोशल मीडिया पर साझा अपने संदेश में राणा ने शेख अब्दुल्ला को “दूरदर्शी और निडर जननायक” बताया, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की आधुनिक नींव रखी और लोगों की गरिमा, न्याय तथा आत्मसम्मान के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
राणा ने कहा कि शेख साहब का संघर्ष केवल राजनीतिक नहीं था, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द की जड़ों से जुड़ा हुआ था। उनका जीवन धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और एकता के आदर्शों का प्रतीक रहा।
उन्होंने कहा कि शेख अब्दुल्ला के बलिदानों का सम्मान तभी होगा जब हम सामूहिक रूप से एक शांतिपूर्ण, समावेशी और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर की दिशा में कार्य करेंगे।

युवाओं से अपील करते हुए राणा ने कहा कि नई पीढ़ी को शेख साहब के विचारों से प्रेरणा लेकर सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक मूल्यों और समावेशी विकास के लिए आगे आना चाहिए।
पठानकोट में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई भीम आर्मी जम्मू-कश्मीर टीम