विश्व रेडियोथेरेपी जागरूकता दिवस पर डॉ. दीपक अब्रोल ने दिया संदेश, कहा– हर मरीज तक पहुँचे अत्याधुनिक इलाज

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू। विश्व रेडियोथेरेपी जागरूकता दिवस (7 सितम्बर) के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया (नॉर्थ ज़ोन चैप्टर) के अध्यक्ष डॉ. दीपक अब्रोल ने कहा कि रेडियोथेरेपी ने प्रारंभिक दौर से लेकर आधुनिक युग तक उल्लेखनीय प्रगति की है।
आज अत्याधुनिक तकनीक और सटीक उपकरणों की बदौलत कैंसर का प्रभावी उपचार संभव है।
sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2
डॉ. अब्रोल ने कहा कि इस दिवस पर हमें एकजुट होकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हर ज़रूरतमंद मरीज तक अत्याधुनिक उपचार पहुँचाया जाए और तकनीक की समान पहुँच सुनिश्चित हो।
उन्होंने वैश्विक पहल “वन वॉइस फॉर रेडियोथेरेपी” से जुड़ते हुए कहा कि रेडियोथेरेपी हर साल लाखों कैंसर रोगियों की मदद करती है। यह न केवल कैंसर को ठीक करती है, बल्कि लक्षणों को भी कम करती है और मरीजों को नई आशा व जीवन देती है।
डॉ. अब्रोल ने आह्वान किया कि इस दिन जागरूकता बढ़ाई जाए, समान अवसरों की वकालत हो और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट्स, फिजिसिस्ट्स, रेडिएशन थेरेपिस्ट्स सहित पूरे ऑन्कोलॉजी समुदाय की सेवाओं को सम्मान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि मिलकर हम कैंसर उपचार को और अधिक सुलभ, मानवीय और प्रभावी बना सकते हैं।
भारत प्रिय ने परगवाल सेक्टर का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा
बागड़ा में बादल फटने से प्रभावित परिवारों को विधायक डॉ. भारत भूषण का आश्वासन
हज़रतबल दरगाह में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला