उ.प्रगाजीपुर

हेड कांस्टेबल बने चौकी इंचार्ज, जनपद के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल

सबका जम्मू कश्मीर

अवनीश सिंह
गाज़ीपुर /उत्तर प्रदेश

गाजीपुर। जनपद के पुलिस महकमें में सोमवार को बड़ा फेरबदल किया गया। जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में 10 उपनिरीक्षकों एवं 5 मुख्य आरक्षियों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश जारी किया गया है।

बता दें कि स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक राकेश कुमार शर्मा को चौकी भडसर, थाना बिरनों से चौकी बारा, थाना गहमर भेजा गया है। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा को धन्नीपुर से जलालाबाद, संजय सिंह को जलालाबाद से मीडिया सैल, कौशलेश कुमार शर्मा को गोरारी से मटेहू, रमेश को देवरिया से रजादी हाईवे, सुनील कुमार शुक्ला को कामाख्या से भडसर, रविन्द्र कुमार को बुजुर्गा से थाना भुडकुडा, डॉ. सत्येन्द्र कुमार को मटेहू से पुलिस लाइन, महिला उपनिरीक्षक पल्लवी सिंह को महिला रिपोर्टिंग चौकी से बुजुर्गा और रामप्रवेश यादव को सदर अस्पताल से थाना बिरनों स्थानांतरित किया गया है।

sabka jammu kashmir 29 june 2025.qxd

वहीं, मुख्य आरक्षियों में रमेश चन्द्र को रेवतीपुर से सदर अस्पताल, सुधीर कुमार राय को जंगीपुर से बन्नीपुर, पवन कुमार पाल को मरदह से गोरारी, शिव कुमार यादव को सैदपुर से कामाख्या और विकास कुमार को गहमर से देवरिया भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में सभी संबंधितों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। यह फेरबदल प्रशासनिक सुचारुता और प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।

Related Articles

Back to top button