गांव दबूज शहजादा में माँ बगलामुखी महायज्ञ का शुभारंभ, नौ दिनों तक होगा धार्मिक अनुष्ठान
गुप्त नवरात्रि के अवसर पर यति सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज कर रहे हैं यज्ञ का नेतृत्व

सबका जम्मू कश्मीर
सांबा, 26 जून जम्मू-कश्मीर की नागभूमि मानी जाने वाली जिला सांबा के गांव दबूज शहजादा में आज से माँ बगलामुखी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। यह महायज्ञ नौ दिवसीय होगा और 4 जुलाई 2025 को पूर्णाहुति के साथ संपन्न किया जाएगा।
महायज्ञ का आयोजन गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर किया जा रहा है, जिसका नेतृत्व आचार्य यति सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज कर रहे हैं। इस अवसर पर परम पूज्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज (जूना अखाड़ा) भी अपने शिष्य के रूप में मार्गदर्शन दे रहे हैं।
आयोजन का उद्देश्य विश्व में सनातन धर्म की पुनः स्थापना और समस्त सनातनियों के कल्याण हेतु आध्यात्मिक ऊर्जा का जागरण करना बताया गया है। यज्ञ स्थल पर भक्तों की आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।
इस आयोजन के मुख्य संयोजक विक्रम सिंह बोगल (निवासी गांव दबूज शहजादा) ने सभी सनातन धर्म के अनुयायियों से आह्वान किया है कि वे इस यज्ञ में भाग लेकर तन, मन और धन से सहयोग करें और माँ बगलामुखी व भगवान महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें।
यज्ञ स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए हैं। दूर-दराज़ से भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।