पटनाबिहार

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने पटना में खोला अपना स्टेट ऑफिस

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना : हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने बिहार एवं झारखंड में सुचारू रूप से कार्य करने के लिए पटना के रुकनपुरा स्थित सोनी टावर के तीसरे तल पर अपने राज्य कार्यालय (बिहार एवं झारखंड) का शुभारंभ किया। कार्यालय का शुभारंभ हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. एस पी मोहंती एवं राज्य प्रमुख गीतम सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात कार्यालय में पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. एस पी मोहंती ने कहा कि हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड का राज्य कार्यालय पटना में होने से कंपनी का सभी कार्य सुचारू रूप से करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के तीनों यूरिया की प्लांट क्रमशः बरौनी, सिंदरी तथा गोरखपुर से यूरिया का उत्पादन किया जा रहा है जिससे यूरिया की आपूर्ति पूरे उत्तर, मध्य एवं पूर्वोत्तर भारत में की जा रही है जिससे यूरिया की किल्लत से निजात मिली है। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के द्वारा प्रत्येक प्लांट से प्रति वर्ष 12.7 लाख टन यूरिया का उत्पादन किया जाता है तथा प्रति वर्ष तीनों प्लांट से कुल 38.1 लाख टन यूरिया का उत्पादन होता है। मौके पर सभी फर्टिलाइजर कंपनी के राज्य प्रमुख, वितरक, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सभी मार्केटिंग अधिकारी एवं सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button