अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। श्वेतांबर जैन संप्रदाय का पर्यूषण पर्व 31 अगस्त शनिवार से प्रारंभ हो रहा है, जो 7 सितंबर को क्षमापना दिवस के रूप में समाप्त होगा। इन आठ दिनों में जैन संप्रदाय के लोग अपनी क्षमता के अनुसार व्रत-उपवास आदि करेंगे और अधिक से अधिक समय भगवान की पूजा-अर्चना में व्यतीत करेंगे। श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष भरत भाई मेहता ने बताया कि इस पर्व को मनाने के लिए बाकरगंज स्थित नागेश्वर कॉलोनी जैन मंदिर में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इस महापर्व में अहमदाबाद से श्री अनूप भाई पधार रहे हैं, जो आठ दिनों तक आत्मशुद्धि हेतु प्रवचन देंगे। समाज के पंकज भाई कोठारी ने बताया कि इन आठ दिनों में श्रद्धालु सुबह और शाम को प्रतिक्रमण (ध्यान) करते हुए पूरे साल भर में स्वयं के पापों की आलोचना करते हुए भविष्य में उनसे बचने की प्रतिज्ञा करते हैं। साथ ही, जाने-अनजाने में किसी के दिल को ठेस पहुँची हो तो उसके लिए क्षमा याचना करते हैं और हाथ जोड़ गले मिलकर मिच्छामी दुक्कड़म कहते हैं।