अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतियां। स्थानीय स्टेशन चौक के पास बीकानेर एक्सप्रेस का उद्घाटन उपमेयर गायत्री देवी , समाजसेवी सह भाजपा नेता राहुल कुमार, राणा दिलीप सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस संबंध में समाजसेवी अमित कुमार ने कहा कि यहां पर शुद्ध शाकाहारी नाश्ता से लेकर भोजन, मिठाइयां आदि उपलब्ध रहेंगे। जिसमें शुद्धता का पूरा क्या ख्याल रखा जाता है। यहां बीकानेर एक्सप्रेस बिहार के बेतिया में पांचवा फ्रेंचाइजी है। जिसका स्वाद पूरे भारत में एक जैसा मिलता है। वही उपभोक्ताओं को यहां पर अन्य कयी सुविधाए उपलब्ध है। जिसे एक बार अवश्य ही आकर देखना चाहिए और बीकानेर एक्सप्रेस का लुत्फ उठाना चाहिए। वहीं इसके प्रोपराइटर अजय कुमार एवं अरुण यादव ने बताया कि यहां पर ग्राहकों को वह सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी जो चाहिए ।इसे और भी बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। ताकि ग्राहक पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर यहां से जाएं ।मौके पर सुनील कुमार, अमित गिरी सहित कई अन्य उपस्थित रहे तथा इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।