उ.प्रगाजीपुर

गुमशुदा बच्चें का शव मिला पड़ोसी के बक्से में

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। जिले के गहमर थाना अंतर्गत देवल गांव में एक गायब बच्चे का शव पड़ोसी के घर के बक्से में मिला।बताया जाता है की 19 फरवरी की शाम 3:00 बजे बच्चा घर के बाहर खेलते हुए कहीं गायब हो गया।घर वालों ने इधर-उधर बहुत खोजबीन की। जब बच्चे का कोई पता नहीं लगा तब बच्चे के पिता ने गहमर थाने में अपने बच्चे के गुमशुदा होने की तहरीर लिखायी।गहमर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गहमर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद तुरंत हरकत में आई।उस बच्चे के पड़ोस का ही रहने वाला संजय नट की भूमिका कुछ पहले से ही संदिग्ध पाई जा रही थी।और जब बच्चा गायब हुआ उसके बाद से संजय नट भी गायब हो गया। इससे मामला और संदेहास्पद हो गया।जब पुलिस ने संजय नट की गिरफ्तारी करनी चाही तो संजय नट घर पर नहीं मिला।वह कहीं फरार चल रहा था।उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके घर के अंदर रखे बक्से में उस नव वर्षीय बालक का शव मिला।पुलिस संजय नट की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दविश दे रही है।बच्चे की उम्र लगभग 9 वर्ष बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button