खगौलबिहार

विकसित भारत@ 2047 कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। सोमवार 22-01-24 को महिला कॉलेज खगौल में विकसित भारत@ 2047 कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फरहीन तबस्सुम, अंकिता एवं सुनीता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र डॉक्टर उदय राज उदय द्वारा दिया गया। निर्णायक मंडल का कार्य डॉक्टर आराधना सिंह एवं डॉ सुमन कुमारी द्वारा किया गया।

विकसित भारत कार्यक्रम की नोडल पदाधिकारी डॉक्टर मधु श्री ने सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की विकसित भारत कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को मानव विकास में, आर्थिक विकास में, सामाजिक कल्याण में, लैंगिक समानता में, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार में तथा पर्यावरणीय संवहनीयता में वैश्विक अग्रणी देश बनाना है और यह तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति अपनी सकारात्मक सहभागिता प्रदान करें उन्होंने सभी छात्राओं से https://innovative india.mygov.in/viksit bharat 2047लिंक पर जाकर विकसित भारत के लिए अपना दृष्टिकोण एवं सुझाव साझा करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button