खगौलबिहार

रेलवे स्कूल में 12वीं के छात्रों को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। पूर्व मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में बारहवीं के छात्र-छात्राओं को विदायी दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य ज्ञानेश्वर ने की। संचालन डॉ विजय कुमार सिंह ने किया।
सर्वप्रथम प्राचार्य ज्ञानेश्वर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्राचार्य ज्ञानेश्वर ने कहा कि बारहवीं के छात्र छात्राओं के सम्मान में यह समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने विदा हो रहे छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अनुशासन के दायरे में रहते हुए जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामना दी। वरीय शिक्षक डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि यहां से क्वालीफाई करके आप सभी छात्र उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षा हासिल कर सफलता की नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेंगे, ऐसी कामना है।
उन्होंने कहा कि गुरुजनों के आदर व सम्मान की सीख से जीवन सुखमय होता है। प्राचार्य ने कहा कि सीनियर व जूनियर का भेदभाव मिटाने को लेकर उक्त समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर नियमित रूप से क्लास करने व अनुशासन में रहने वाले छात्र-छात्राओं में से ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल का अवार्ड छात्राओं में मिस समृद्धि कुमारी व छात्रों में मिस्टर अमन परमार को दिया गया।इस अवसर पर जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों से हाथ मिलाकर उनका सम्मान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जया मिश्रा,रिया तुषारिका ने सरस्वती वंदना, पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा व अन्य गीतों की प्रस्तुति दी। वैष्णवी,अंजलि, किंजल,सृष्टि ने विभिन्न गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
मौके पर उप प्राचार्य एस के शांडिल्य, गजेन्द्र चौधरी, संजीव कुमार,डीसी पासवान,अंजनी कुमार,डॉ स्नेह लता, बलवंत प्रकाश, गिरिजा कुमारी, सुधा कुमारी, नजमा खानम, विजय शेखर सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button