पूर्णियाबिहार

प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन पूर्णिया की आम बैठक संपन्न

अनुज श्रीवास्तव/संजय सिंह
बिहार/पूर्णिया । प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन पूर्णिया की बैठक हुई ।

बैठक में मुख्य अथिति तथा कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्णिया प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा का स्वागत किया गया ।

उसके बाद इस बैठक का अध्यक्षता कर रहे जॉस डेनियल , सचिव मनोरंजन कोषाध्यक्ष निकेश गिलगाल मंच संचालन कर रहे जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा , संगठन के जिला उपाध्यक्ष विपिन जयपुरिया , महासचिव रितु राज्य बबलू झा , उपाध्यक्ष लालचंद भगत , विनीत , मुनचुन , ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके बैठक का उद्घाटन किया।

इस बैठक का मुख्य मुद्दा ई संबंधन और ज्ञानदीप पोर्टल पर आ रही समस्याओं को लेकर था ज्ञानदीप पोर्टल पर जिस तरह से सरकार नियम पालन करने को कह रही है किसी भी निजी विद्यालयों को पालन करना संभव नहीं है । इस पर सरकार को हर परिस्थिति में डाटा में परिवर्तन लाना चाहिए । प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सिन्हा जी ने कहा कि हम लोग सरकार से कंधे से कंधे मिलाकर काम करना चाहते हैं लेकिन जिस तरह से अनदेखी करके निजी विद्यालयों पर सरकार दबाव डाल रही है इससे लगता है की सरकार निजी विद्यालय को बंद करना चाहती है।

इस आम बैठक में बायसी अनुमंडल धमदाहा अनुमंडल कस्बा अनुमंडल रुपौली अनुमंडल पूर्णिया बनमनखी बायसी सभी प्रखंड एवं अनुमंडल के निजी विद्यालय के निर्देशकों ने भाग लिया ।

 

 

Related Articles

Back to top button