कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटाबनीबसोहलीहीरानगर/कठुआ

छह माह की मौन साधना के बाद पुनः शिष्यों के मध्य लौटे संत सुभाष शास्त्री जी महाराज, सुकराला आश्रम में 16 जून से साधना शिविर का आयोजन

सबका जम्मू कश्मीर।

बिलावर, 12 जून: श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम ट्रस्ट के स्थायी सदस्य युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज जी के परमप्रिय शिष्य एवं जम्मू-कश्मीर के प्रमुख संत संत सुभाष शास्त्री जी महाराज का छह माह से जारी मौन साधना अनुष्ठान आज संपन्न हो गया है। उन्होंने यह तपस्वी साधना गुरु आश्रम, सुकराला (बिलावर) में पूर्ण एकांत में रहकर की। इस दौरान शास्त्री जी महाराज ने किसी से कोई भेंट नहीं की और न ही किसी आयोजन में भाग लिया।

अब साधना पूर्ण होने के उपरांत शास्त्री जी पूर्व की भांति अपने शिष्यों से संवाद करेंगे तथा कथा, सत्संग एवं प्रवचनों का क्रम दोबारा आरंभ करेंगे। उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम 16 जून से 22 जून तक गुरु आश्रम सुकराला में आयोजित होने वाला ध्यान योग साधना शिविर होगा।

इसके उपरांत संत शास्त्री जी 4 जुलाई को नौनाथ आश्रम में भी प्रवास करेंगे। इसके बाद वर्ष 2024 की भांति उनके अन्य आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम पुनः आरंभ होंगे।

ज्ञात हो कि संत सुभाष शास्त्री जी महाराज पिछले छह महीनों से एक ही स्थान पर स्थिर होकर गुरु आश्रम में ध्यान-साधना में लीन थे। उनका यह तपस्वी जीवन समाज में साधना, संयम और सेवा के प्रतीक के रूप में प्रेरणास्रोत बनता जा रहा है।

उनके शिष्यों व श्रद्धालुओं में फिर से संवाद व सत्संग प्रारंभ होने की खबर से गहरी श्रद्धा व उल्लास का वातावरण बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button