नगरी में सावन मास पर शिव पुराण कथा का आयोजन, श्रद्धालुओं ने किया पुण्य लाभ अर्जित

सबका जम्मू कश्मीर
नगरी, 23 जुलाई कस्बा नगरी के वार्ड नंबर 12 स्थित बाबा बसंत गिरी जी महाराज के स्थान पर सावन मास के पावन अवसर पर बीते 14 दिनों से शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर शिव महिमा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
कथा वाचन का यह दिव्य कार्य प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित मदन गोपाल शर्मा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा कि, “जो भक्त सावन मास में भगवान शिव की कथा को श्रद्धा पूर्वक सुनते हैं, उनका जीवन ही नहीं, बल्कि जन्म-जन्मांतर तक का जीवन भी निहाल हो जाता है।”
इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु व सेवादारों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और भी बढ़ा दिया। विशेष रूप से सेवादार कृष्ण उर्फ फिकरू, अर्जुन कुमार बिल्लू शर्मा , बाबा जोगिंदर शाह, बलदेव, राम लाल, लाल राम एवं अन्य सेवादारों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है और श्रद्धालुओं के लिए बैठने, जलपान व प्रसाद वितरण की समुचित व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कथा का श्रवण कर शिव महिमा का गुणगान किया।