मढ़ौरा के होटल से छापेमारी में 6 युवक युवतियों धराए
अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/मढौरा। मढौरा के वार्ड नौ स्थित एक होटल में एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की शाम में छापेमारी की जिसमें 6 युवक युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस ने एसपी के द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर की। सूचना मिलने के तुरंत बाद थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी राहुल कुमार ने अपने दल बल के साथ उक्त होटल पर पहुंचकर होटल को चारों तरफ से घेर लिया।पुलिस को देख होटल में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन चारों तरफ से पुलिस होने के कारण कोई भी भाग नहीं सका। पकड़े गए सभी को शनिवार को छपरा कोर्ट में पेश किया गया। पकड़े गए युवकों एवं युवतियों को पुलिस हिरासत में लेकर उनसे आवश्यक पूछताछ कर रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से चार मोबाइल, चार बाइक व अन्य सामग्रियां भी बरामद की। पुलिस ने होटल के मैनेजर सहित चार अन्य लोगों को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया है। इधर मढ़ौरा सीओ ने पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया है। हालांकि, मढ़ौरा पुलिस ने इस मामले में अभी तक विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी राहुल कुमार कर रहे थे। जिसमें मरौढा थाने की महिला दारोगा नविता रानी, जितेंद्र कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।