अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/मनेर। पवित्र गंगा नदी के किनारे बसे मनेर प्रखंड के हरदी छपरा ग्राम के नयका टोला के शिव मंदिर पर रविवार को विधिवत पूजा के पश्चात् 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ हुआ। यह हरिकीर्तन स्वर्गीय श्री उपेन्द्र नारायण सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। विदित हो कि उपेन्द्र बाबू ने गांव में कई वर्षों तक हरिकीर्तन का आयोजन किया था. आज इस अवसर पर स्व उपेन्द्र नारायण सिंह को याद भी किया गया तथा उनकी सादगी तथा उनके कार्य की सराहना की गई। वे गांव एवं समाज के प्रति बहुत गंभीर थे।
इस अखंड कीर्तन को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा गया तथा आस पास के गांव के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं तथा इस 24 घंटे के अनुष्ठान में भाग लेकर अपने को पुण्य का भागीदार बना रहे हैं। यह हरिकीर्तन रविवार से शुरू होकर सोमवार को अपराह्न में पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा।