हिंदू समाज पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में दी सियासी दस्तक, प्रदेश अध्यक्ष आचार्य यति सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज ने की घोषणा

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 23 जून 2025 हिंदू समाज पार्टी ने अब औपचारिक रूप से जम्मू-कश्मीर की राजनीति में प्रवेश कर लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य यति सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज ने आज जम्मू में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान इसकी घोषणा की।
गौरतलब है कि हिंदू समाज पार्टी की स्थापना वर्ष 2015 में स्वर्गीय कमलेश तिवारी जी द्वारा की गई थी, जो आचार्य यति सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज के गुरुभाई थे। पार्टी का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए कार्य करना है।

आचार्य यति सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज ने बताया कि पार्टी अब जम्मू-कश्मीर में उस भेदभाव के खिलाफ संघर्ष करेगी, जो लंबे समय से यहां के हिंदुओं के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कश्मीरी नेताओं पर जम्मू के हिंदुओं के साथ सुरक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भेदभाव का आरोप लगाया।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं और जागरूक नागरिकों से आह्वान किया कि वे पार्टी से जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जुड़ें, ताकि हिंदू समाज को उसका खोया हुआ हक मिल सके।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “हिंदू समाज पार्टी का लक्ष्य है – हिंदुओं को उनका अधिकार दिलाना, जो वर्षों से उनसे छीना गया है। अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर आगे बढ़ें।”
पार्टी के उद्घोष – “हर हर महादेव”, “एक कदम हिंदुत्व की ओर”, और “हिंदुओं का साथ, हिंदुओं का विकास” – के साथ उन्होंने पार्टी अभियान की शुरुआत की घोषणा की।
हिंदू समाज पार्टी अब आने वाले दिनों में संगठन विस्तार के तहत प्रदेश भर में जनसंपर्क अभियान चलाएगी।