पटनाबिहार

भारत की समृद्ध संस्कृति, विरासत एवं इतिहास पर कार्यशाला का आयोजन

अनुज ‌‌श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। जे.डी.वीमेंस कालेज में IQAC एवं राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से,भारतीय संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से The Indian Culture Portal: Expoloring Digital Research in Indian History, Heritage and Culture” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या डॉ मीरा कुमारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस पोर्टल के महत्व को बताया.प्रमुख वक्ता डॉ प्रदीप वर्मा ने भारत सरकार के इंडियन पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारतीय इतिहास के उन पहलुओ के ऊपर भी प्रकाश डाला जो अबतक अनदेखा रहा है।छात्राओ को गजेटियर,अपनी खोई विरासत तथा उसके स्रोत के माध्यम की चर्चा की। छात्राओ को पोर्टल से जुड़ने के लिए उनकी टीम ने उत्साहित किया। डाॅ मीना सिन्हा,पूर्व समन्वयक, IQAC, ने भी पोर्टल के महत्व पर छात्राओ से चर्चा की। मंच संचालन का काम डॉक्टर पूनम विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर इरा यादव ने किया।पूरे कार्यक्रम का समन्वय डॉक्टर मालिनी वर्मा संयोजक आई क्यू ए सी ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button