अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में 7 जनवरी दिन रविवार को सुबह लगभग 10:00 बजे गैर इरादतन हत्या के आरोप में वांछित महिला को जमानिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।अभी हाल ही में एक कलयुगी पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी थी।
अभियुक्ता की पहचान निशा चौधरी पत्नी स्वर्गीय सुभाष चौधरी निवासी ग्राम गोडसरा थाना रामगढ़ जनपद कैमूर भभुआ बिहार के रूप में की गई है।बता दे की निशा चौधरी अपने मायके में आई हुई थी।इसका मायका जमानिया थाना क्षेत्र के धुस्का गांव में है।जबकि इसका ससुराल रामगढ़ कैमूर भभुआ बिहार में है। निशा चौधरी का पति उसका अपने ससुराल निशा की विदाई करने के लिए आया हुआ था कि किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में आपसी झगड़ा हो गया और उसे झगड़े में निशा चौधरी के पति को अचानक कुछ चोट लगी और उसकी मौत हो गई।इसी मामले में निशा चौधरी वांछित चल रही थी। जिसे जमानिया पुलिस ने गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।निशा चौधरी के पास से अपने पति की हत्या में प्रयुक्त एक बाँस का डंडा बरामद किया गया है।निशा पर धारा 304 के तहत कार्रवाई की रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव थाना जमानिया गाजीपुर कांस्टेबल मानसिंह पटेल तथा महिला आरक्षी प्रिया सिंह थाना जमानिया गाजीपुर सम्मिलित रही।