जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

एनडीएस द्वारा डोगरी गीतों का भव्य संगीत समारोह आयोजित

कर्नल (डॉ.) सुभाष चंद्र गुप्ता को "संस्था सम्मान" से नवाजा गया

सबका जम्मू कश्मीर।

जम्मू, 15 जून – नेशनल डेवलपमेंटल सोसाइटी (एनडीएस) द्वारा आयोजित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में डोगरी भाषा और संगीत को समर्पित संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति ऑल इंडिया रेडियो के “बी हाई ग्रेड” कलाकार एवं प्रतिष्ठित संगीतकार कर्नल (डॉ.) सुभाष चंद्र गुप्ता (सेवानिवृत्त) द्वारा दी गई, जिन्होंने मंच पर डोगरी गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर की अध्यक्षता विंग कमांडर एम.एम. जोशी (सेवानिवृत्त) ने की, जबकि मेजर जनरल एस.के. शर्मा, एवीएसएम मुख्य अतिथि रहे। विशेष अतिथियों में पूर्व एसपी एवं कलाकार कमल शर्मा, प्रसिद्ध डोगरी गायिका अनीता शर्मा, एनडीएस संरक्षक प्रो. अनुपमा शर्मा और एनडीएस अध्यक्ष एडवोकेट डोगरा हरीश कैला प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन एनडीएस महासचिव यशपाल यश द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कर्नल गुप्ता को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र, शॉल व ट्रॉफी भेंट कर “संस्था सम्मान” से सम्मानित किया गया।

कर्नल गुप्ता ने अपनी प्रस्तुति में प्रसिद्ध डोगरी रचनाकारों की पांच लोकप्रिय रचनाओं को स्वरबद्ध कर प्रस्तुत किया। उनके साथ तबले पर उस्ताद डॉ. मुरली मनोहर, ढोलक पर विजय आनंद, बांसुरी पर राकेश जसोत्रा और सिंथ पर सुनील शर्मा ने संगत की।

श्रोताओं के अनुरोध पर अनीता शर्मा ने दो लोकप्रिय डोगरी गीत – “कूँ, कूँ कूँ, कटनी आन में रूँ” और “तू मल्ला तू” प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

कार्यक्रम में कैप्टन ललित शर्मा (IFS) ने डोगरी संगीत में नवाचारों और युवाओं की भागीदारी को आवश्यक बताया।
विंग कमांडर जोशी ने कहा कि संगीत समाज को जोड़ने का माध्यम है और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है।
मेजर जनरल शर्मा ने डोगरी भाषा को घर-घर पहुंचाने की अपील की और कहा कि भाषा, संस्कृति और कला किसी भी समाज की आत्मा होती है।
कमल शर्मा ने संगीत को साधना और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बताया।
अनीता शर्मा ने युवा गायकों की सराहना करते हुए निरंतर अभ्यास और लगन की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध डोगरी कवि नरिंदर सिंह चिब ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में विंग कमांडर निर्मल कुमल, डॉ. निर्मल विनोद, मंगल दास पंगोत्रा, शंभू राम प्यासा, बलवान सिंह जम्वाल, सुभाष शास्त्री, जतिंदर कौर, पं. गिरधारी लाल, प्रो. एस.पी. चोपड़ा, अनीता चोपड़ा एवं शविंदर कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे।

इस आयोजन ने डोगरी भाषा और संगीत को सशक्त मंच प्रदान कर सांस्कृतिक चेतना को एक नई दिशा दी।

Related Articles

Back to top button