उ.प्रगाजीपुर

पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,शादियाबाद पुलिस को मिली सफलता

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। अपराधियों की विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल मार्गदर्शन तथा शादियाबाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शादियाबाद पुलिस ने पास्को एक्ट से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को मंगलवार दोपहर को शादियाबाद बाजार के दुर्गा चौक के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सतीश उर्फ त्रिभुवन बिन्द पुत्र जवाहर बिन्द निवासी ग्राम जलालपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर के रूप में की गई।अभियुक्त पर धारा 363, 366 तथा 376(3) एवं पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सतीश उर्फ त्रिभुवन बिन्द करीब 20 से 25 दिन पहले एक नाबालिक लड़की अनीता (काल्पनिक नाम) जो कि उसके बगल गांव की थी को भगा ले गया था।

इस संबंध में त्रिभुवन के ऊपर शादियाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।तभी से शादियाबाद पुलिस उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी। किंतु सफलता नहीं मिल रही थी। कि अचानक मुखबिर से सूचना मिली के वांछित अभियुक्त दुर्गा चौक शादियाबाद के पास खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है।तुरंत शादियाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्गा चौक के पास से दोपहर 2:10 पर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में शादियाबाद थाने के उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र वर्मा,कांस्टेबल नीरज कुमार तथा महिला कांस्टेबल अंशु सिंह शामिल रहीं।

Related Articles

Back to top button