कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरप्रशासनमढीनहीरानगर/कठुआ

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीएम हिरानगर ने की बैठक

सबका जम्मू कश्मीर

सनी शर्मा | हिरानगर स्वतंत्रता दिवस 2025 के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को एसडीएम हिरानगर श्री फुलेल सिंह (JKAS) की अध्यक्षता में एक बैठक एसडीएम कार्यालय हिरानगर मे की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में तहसीलदार अनुप कुमार (JKAS), बीडीओ सूरज सिंह, सीडीपीओ विजय लक्ष्मी, डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ, एसएचओ आशीष शर्मा, ZEO सल्लन, हायर सेकेंडरी स्कूल हिरानगर के प्रिंसिपल और जल शक्ति, बिजली, समाज कल्याण, खेल, कृषि, वन, नगर पालिका और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई और सभी ज़रूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की अलग-अलग जिम्मेदारियों की समितियां बनाई गईं।

sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1

इस बार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम बस स्टैंड हिरानगर में होगा। आम जनता और सामाजिक संगठनों को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए खास तौर पर बुलाया जाएगा।

तहसीलदार, बीडीओ और नगर पालिका EO को निर्देश दिए गए हैं कि वे विशिष्ट अतिथियों और आम जनता को निमंत्रण भेजें।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सभी अधिकारियों को कहा गया है कि वे फुल ड्रेस रिहर्सल और मुख्य कार्यक्रम की पूरी तैयारी समय पर और सही ढंग से सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button