जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सुंदरबनी में अवैध शराब बरामद, एक महिला गिरफ्तार

अनिल भारद्वाज

राजौरी/सुंदरबनी, 20 जून पुलिस थाना सुंदरबनी की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला के घर से देशी शराब और लाहन बरामद की है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी सुंदरबनी की अगुवाई में पलवाल क्षेत्र में की गई।

पुलिस ने बहलवाल, तहसील बेरीपत्तन निवासी पुष्पा देवी पत्नी स्व. मदन लाल के घर पर छापा मारा, जहां से 5 लीटर देशी अवैध शराब और 35 लीटर लाहन बरामद हुआ। लाहन अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला कच्चा माल होता है। पुलिस के अनुसार, यह सामग्री स्थानीय स्तर पर अवैध रूप से बेची जानी थी।

इस मामले में एफआईआर नंबर 39/2025 दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जब्त की गई सामग्री को नियमानुसार कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में अवैध शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।

Related Articles

Back to top button