सबका जम्मू कश्मीर ।
जसरोटा/कठुआ। जसरोटा विधानसभा में शनिवार को जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने अपने क्षेत्र के युवाओं को खेलों की ओर ले जाने के प्रयास से गांव उत्तरी में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया । खेल आयोजन के दौरान उत्तरी के सरपंच स्वर्णा देवी, बोध राज मास्टर प्रकाश व गांव की गणमान्य लोग उपस्थित थे इस मौके पर विधायक राजीव जसरोटिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनका प्रथम प्रयास अपने क्षेत्र के युवाओं को बेहतर क्षेत्र में ले जाने के लिए उन्होंने इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाया। ताकि युवा स्वस्थ रहें फिट रहे और खेलों की ओर अग्रस हो और आगे जाकर खेलों में अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे। आगे बात करते हुए विधायक ने कहा जिस क्षेत्र का युवा स्वस्थ है। उसे क्षेत्र का विकास भी बेहतर हो सकता है
उन्होंने कहा इसी सोच के साथ उन्होंने उत्तरी गांव में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया और युवाओं को इस खेल में आकर भाग लेने की अपील भी की। जबकि क्षेत्र के युवाओं ने खेलों को प्राथमिकता देते हुए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपने आप को बेहतर बनाने का प्रयास किया है इस मौके पर विधायक राजीव जसरोटिया ने युवाओं से अपील की आगे भी इस तरह की टूर्नामेंट में हिस्सा लेते रहे और अपने आपको स्वस्थ रखें ।