मंत्री जावेद राणा से विधायकों और प्रतिनिधिमंडलों की मुलाकात, पेयजल, सड़क और रोजगार को लेकर उठीं आवाजें

सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, 15 जुलाई: जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण व जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा से मंगलवार को सिविल सचिवालय में कई विधायकों और सामाजिक प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की। इस दौरान जनहित से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
विधायकों ने मंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में पीने के पानी की किल्लत, जर्जर सड़कों की हालत और वन अधिकार कानून के लागू न होने जैसे गंभीर मुद्दे उठाए। साथ ही क्षेत्रीय विकास, रोजगार के नए अवसर और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग भी रखी।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
लोगों ने भी मंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कीं और जल्द समाधान की उम्मीद जताई।
मंत्री जावेद राणा ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने यह भी दोहराया कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने और समावेशी विकास को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।