कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

भीम आर्मी भारत एकता मिशन जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार लोनी ने कहा 21 अगस्त को भारत बंद का करें समर्थन।

सबका जम्मू कश्मीर।

कठुआ/जम्मू। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। दलित संगठनों ने 21 अगस्त को इस फैसले के खिलाफ भारत बंद का आव्हान किया है। वहीं भारत बंद को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने भी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को भारत बंद में शामिल होने की अपील की गई है।
दरअसल बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक निर्णय में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति यानी एससी-एसटी में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दे दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के लिए भी कहा है। कोर्ट के इस फैसले का तमाम नेता विरोध कर रहे हैं। अब कोर्ट के इस फैसले को लेकर भारत बंद का आव्हान किया गया है। 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद के समर्थन में भीम आर्मी भारत एकता मिशन भी खुल सामने आया है।
जबकि भीम आर्मी भारत एकता मिशन जम्मू कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार लोनी ने भी एससी/एसटी के लोगो से आवाहन करते हुए कहा है कि लोग अपने अधिकारों को लेकर खुलकर सामने आए और 21 अगस्त भारत बंद का समर्थन करें।

Related Articles

Back to top button