
अवनीश सिंह
गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
गाजीपुर। सैदपुर तहसील के देवकली विकास खंड अंतर्गत ग्राम महमूदपुर, पाली में ग्राम प्रधान लालसा गौतम व उनके पति संतोष कुमार पर बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में कई विकास कार्य या तो हुए ही नहीं या अधूरे रह गए, फिर भी उनके नाम पर लाखों रुपये का भुगतान दर्शा कर सरकारी धनराशि का गबन किया गया।
ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से सुभाष यादव के खेत तक ह्युम पाइप बिछाने के कार्य में करीब 7 लाख रुपये का भुगतान किया गया, जबकि कार्य पूरा नहीं हुआ। इसी तरह हैंडपंप रिबोर, मरम्मत, आरसीसी बेंच निर्माण, स्ट्रीट लाइट, डस्टबिन आपूर्ति और इंटरलॉकिंग जैसी कई परियोजनाओं में भारी भ्रष्टाचार का आरोप है।
शिकायतकर्ताओं धर्मेन्द्र कुमार व बिंदू कुमार ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व गबन की गई धनराशि की वसूली की गुहार लगाई है।