
सबका जम्मू कश्मीर
नई दिल्ली/जम्मू, 14 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी (जम्मू-कश्मीर) के वरिष्ठ नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन से जारी आधिकारिक अधिसूचना में उनके नाम की घोषणा की गई।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
कविंद्र गुप्ता लंबे समय से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और राज्य राजनीति में उनका विशेष योगदान रहा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुके गुप्ता अब लद्दाख के प्रशासनिक नेतृत्व की बागडोर संभालेंगे।
भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि गुप्ता का अनुभव लद्दाख के विकास और सुशासन में अहम भूमिका निभाएगा।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कविंद्र गुप्ता ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे लद्दाख की जनता की सेवा में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।