अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। फ्रेजर रोड स्थित यूथ हाॅस्टल के प्रांगण में 14वाँ नेशनल बॉडी लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2 उह एवं 3 मार्च 2024 को आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष वर्ग के 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बिहार बॉडी बिल्डिग एवं बॉडी लिफ्टिग एसोसियेशन के सचिव राजू राज ने बताया कि बिहार में इस तरह की प्रतियोगिता दूसरी बार होने जा रही है। इस खेल का आयोजन पटना में होने से बिहार के खिलाडियो का उत्साह बढ़ेगा एवं बिहार के खिलाडी गोल्ड, सिल्वर गोल्ड मेडल लाकर बिहार का नाम रौशन करेगे जो बाॅडी बिल्डिंग एवं बाॅडी लिफ्टिंग के विकास में काम आयेगा और इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ी बिहार सरकार में नौकरी पाने में सक्षम होंगे।
इससे पहले नेशनल में पटना के रितम राज और अभिषेक कुमार ने सेकेन्ड एवं थर्ड पोजीशन हासिल किया है।