उ.प्रगाजीपुर

आधा दर्जन चोरी की मोटर साइकिल संग दो शातिर गिरफ्तार

सबका जम्मू कश्मीर (अवनीश सिंह) 

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गहमर पुलिस ने चोरी की आधा दर्जन मोटर साइकिल, एक अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सीडीओ ने की बैठक,दिए निर्देश

बताया गया कि चौकी प्रभारी सेवराई उपनिरीक्षक पुष्पेश चन्द्र दुबे मय हमराह ने मुखबिर की सूचना पर भदौरा दिलदारनगर बार्डर स्थित फरीदपुर पुलिया से दो अभियुक्तों सुल्तान अंसारी पुत्र इमामूद्दीन अंसारी निवासी ग्राम उसिया (सतिनरवा मुहल्ला) थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर तथा लालू कुमार पुत्र सुब्बा राम निवासी ग्राम उसिया दक्षिण मुहल्ला हरिजन बस्ती थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के छह दो पहिया मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा देशी .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

राजेंद्र शर्मा के तीन व्यंग्य

Related Articles

Back to top button