कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

प्रथम पुण्यतिथि पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा को दी गई श्रद्धांजलि।

कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ता व मजोत्रा परिवार के सभी सदस्यगण रहे उपस्थित।

कठुआ विधायक भारत भूषण ने भी सोमराज मजोत्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।

विधायक डॉ भारत भूषण ने कहा सोमराज मजोत्रा एक महान शख्सियत थे जिन्होंने 20-25 वर्षों तक लोगों की सेवा की और लोगों की बुलंद आवाज बनकर सामने आए थे ।

 

सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ। शहर कठुआ के कालीबाड़ी में मजोत्रा परिवार की ओर से अपने निवास स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर भावुक श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता व मजोत्रा परिवार के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पूजा पाठ व हवन यज्ञ किया गया। वहीं इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा के बेटे व डीडीसी नगरी इंजीनियर संदीप मजोत्रा ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कठुआ के लोगों की दिन-रात सेवा की है और आज भी मजोत्र साहब लोगों के दिलों में बसते हैं। उन भावुक पलों को याद करते हुए डीडीसी संदीप ने कहा यह आज भी में उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहा हु। ताकि स्वर्गीय मजोत्रा साहब की ओर से कठुआ और जम्मू कश्मीर प्रदेश के लिए देखेंगे सपनों को पूरा कर सकूं। जबकि लोग भी उन्हें बहुत प्यार करते थे। संदीप ने आगे बात करते हुए कहा कि वह आज भी स्वर्गीय सोमराज के मार्गदर्शन पर चलते हुए लोगों की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। जबकि कठुआ के विधायक डॉ भारत भूषण ने भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचकर स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर डॉक्टर भारत भूषण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमराज मजोत्रा एक महान शख्सियत थी जिन्होंने 20-25 वर्षों तक लोगों की सेवा की और लोगों की बुलंद आवाज बनकर सामने आए थे । स्वर्गीय मजोत्रा जी पास कोई भी व्यक्ति आ जाता था। तो वह उसकी समस्या को हल करने में हमेशा आगे रहते थे । विधायक ने आगे बात करते हैं कहा कि सोमराज मजोत्रा हमेशा गरीब लोगों की आवाज सुनने वाले एक नेता थे। जिसे लोगों को काफी क्षति पहुंची है जिनकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती हैं। डॉक्टर भारती पूछने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सोमराज मजोत्रा जी की आत्मा को शांति दे और उन्हें परिवार को आगे बढ़ाने की हिम्मत और हम सभी लोग प्रयास करेंगे कि उनके देखे हुए सपनों को पूरा करें ।

 

Related Articles

Back to top button