अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के 76वें शहादत दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संस्था सूत्रधार एवं सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट कल्चर एंड एजुकेशन (स्पेस) ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। खगौल के महादेव स्थान स्थित वायरस डांस अकादमी के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में एक संगोष्ठी “बापू और वर्तमान भारत का परिदृश्य” पर आयोजित किया गया तथा एक लघु नाटिका “हे राम” का प्रदर्शन किया गया। संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी उदय कुमार ने कहा कि वर्तमान में गांधी जी अधिक प्रासंगिक हैं।
उनके विचार, संदेश, उनका जीवन सदैव पूरी दुनिया को प्रेरित करते रहेंगे। सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने गांधी जी के राम राज्य पर चर्चा की और उनके सपनों का भारत बनाने तथा उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक माहौल गांधी जी के विचारों के अनुरूप नहीं है। इससे समाज में मतभेद बढ़ रहा है, इसलिए गांधी जी के विचारों को अपनाने की अधिक आवश्यकता है। संगोष्ठी में सामाजिक कार्यकर्ता प्रसिद्ध यादव ने गांधी जी के बताए रास्ते पर चलने की बात कही। प्रेम सद्भाव बनाने और सत्य अहिंसा के सिद्धांतों को अपनाते हुए सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की।
शायर सुहैल फारूकी ने अपनी रचना “गांधी जी जैसा कोई नहीं” सुनाई। इस अवसर पर सुजीत कुमार,नगर अध्यक्ष ,वरिष्ठ रंगकर्मी विनोद शंकर मिश्र,राम नारायण पाठक,अशोक कुमार कुणाल,रंगकर्मी अमन कुमार,विकास कुमार पप्पू, राकेश कुमार, सेराज अहमद,अस्तानंद सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
रंगकर्मी राकेश प्रेम के निर्देशन में स्पेस संस्था के कलाकारों ने लघु नाटिका “हे राम” का प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रूप से सर्वधर्म सम्मान प्रेम भाईचारा का संदेश दिया गया। गांधी जी की भूमिका में तेजस राय को दर्शकों ने खूब पसंद किया। कलाकारों में तेजस राय, प्रिंस रोशन,आदित्य समर, राज ठाकुर, रोशन, राकेश प्रेम शामिल रहे। नाटक में बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का सुंदर समावेश किया गया था। मौके पर चंदू प्रिंस,शोएब कुरैशी,रूपेश कुमार, उमेश मांझी, रंजीत प्रसाद सिन्हा आदि मौजूद थे।