अनुज श्रीवास्तव/संजय सिंह
बिहार/पूर्णिया । बिहार के पूर्णिया में जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले महारैली का आयोजन हुआ । जिसमे बिहार , पश्चिम बंगाल ,नेपाल , झारखंड से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने भाग लिया और अपनी डी लिस्टिंग मांगों को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन कर प्रदर्शन किया ।
इस मौके पर जन सभा के पहले पूर्णिया के सड़कों पर महारैली निकाली गई , जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएॅ , बच्चे , युवा और बुजुर्ग अपनी सांस्कृतिक पहचान से पूर्णिया के निवासियों और आमजनों को रूबरू कराया ।
रैली इंदिरा गांधी स्टेडियम से निकल पूर्णिया की सड़कों पर लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर कार्यक्रम स्थल पूर्णिया की ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान में पहुॅचा , जहाॅ ये महारैली विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गई ।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि हमारी जनजाति समाज की मांग है कि जो लोग इसाई धर्म अपना कर जनजाति समाज का आरक्षण ले रहे हैं , वो खत्म हो । जिन्होंने धर्म बदला उन्हें आरक्षण न मिले । रैली में शामिल लोगों को एस सी /एस टी के आरक्षण पर मजहबी डाका स्वीकार नहीं है ।
वक्ताओं ने धर्मांतरितों को आरक्षण की सूची से बाहर कियेक जाने की मांग की । ताकि धर्मांतरित हो चुके लोगों को एस सी / एस टी आरक्षण लाभ न मिले ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने जनजातीय समाज के धर्मांतरण पर रोक लगाने की भी मांग की ।
वनवासियों के धर्मांतरण को स रोकने के लिए कड़ा से कड़ा कानून बनाने और धर्मांतरण कराने वालों को सख्त सजा दिए जाने की बात पर बल दिया ।
वक्ताओं ने कहा कि कि 1970 से युक्त हेतु डी- लिस्टिंग बिल, संसद में लंबित है , उसे यथा शीघ्र पारित किये जाने की भी मांग उठाई ।
वक्ताओं ने 5 % धर्मांतरित लोग मूल जनजाति की 70% नौकरियां, छात्रवृत्ति और विकास फंड हड़प रहे है , अर्थात 95% को मात्र 30% लाभ ही मिल रहा है, यह अन्यायपूर्ण है । जिसपर केंद्र सरकार जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए और जनजातियों के साथ न्याय करने की भी बात कही गई।
इस जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डा. राजकिशोर हासदा , पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, संग्राम बेसरा , कटोरिया के आदिवासी विधायक निक्की हेम्ब्रम , सामाजिक कार्यकर्ता महरंग उंराव , परमेश्वर मुर्मू , डोमा सिंह खरवार , भोलानाथ थारू , नेपाल से चंदू लाल मुर्मू , संतोष पहाड़िया , मायाराम उंराव ,हरिलाल उंराव , जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष(बिहार सरकार ) , बाबूलाल टुडूू , रामजी हेम्ब्रम , रीता मुंडा , नेहा उरांव , प्रांत संयोजक विकास सोरेन , कार्यक्रम संयोजक किमी आनंद सहित कई आदिवासी नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधन किया ।
कार्यक्रम का संचालन रवि उंराव एवं कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजेश रंजन ने संयुक्त रूप से की ।