अनंतनागआर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराउधमपुरकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआकिश्तवाड़खोख्यालगांदरबल/श्रीनगरचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटाडोडानगरीनगरीनौशहरापल्ली मोड़पहलगामपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।पुलवामाबनिहालबनिहालबनीबसोहलीबांदीपोराबांदीपोराबारामूलाबालटालबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरमहानपुरमेंढरलखनपुर/कठुआलद्दाखश्रीनगरसाम्बासाम्बासोपोरहड़वादाहीरानगर/कठुआ

एसटी-2 छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति वितरण सुनिश्चित करेगा जनजातीय विभाग : मंत्री राणा

सबका जम्मू कश्मीर।

जम्मू, 29 अगस्त: जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने आश्वस्त किया है कि जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के विद्यार्थियों, विशेषकर ST-2 श्रेणी के छात्रों को प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण पूरी तरह जनजातीय मामलों के विभाग (TAD) के अधिकार क्षेत्र में है और इसमें किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी नहीं की जाएगी। केवल सत्यापन और डुप्लीकेशन हटाने की प्रक्रिया के कारण मामूली समय लग सकता है।

sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2

मंत्री राणा ने विभाग के सचिव और निदेशक को निर्देश जारी करते हुए कहा कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के माध्यम से आवेदन करने वाले सभी योग्य ST-2 छात्रों को तुरंत लंबित छात्रवृत्तियां जारी की जाएं।

निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि पहले सामाजिक कल्याण विभाग से लाभ उठा रहे ST-2 विद्यार्थियों को अब केवल जनजातीय मामलों के विभाग के अंतर्गत शामिल किया गया है। इसके लिए डुप्लीकेशन हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।

निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि सभी पात्र छात्रों को अब छात्रवृत्ति मिलनी शुरू हो गई है। वहीं, यदि किसी पात्र विद्यार्थी को अब तक लाभ नहीं मिला है तो वह सीधे निदेशक, जनजातीय मामले विभाग, जम्मू-कश्मीर से संपर्क कर सकता है, जहां उनकी समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा।

 epaper.sabkajammukashmir.in
epaper.sabkajammukashmir.in

Related Articles

Back to top button