जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरप्रशासनश्रीनगर

जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, जनजातीय कल्याण योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 14 जुलाई – जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें जम्मू-कश्मीर में जनजातीय समुदायों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया गया। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं को गति देने के निर्देश दिए।

बैठक में गुज्जर-बकरवाल छात्रावासों के लिए भूमि आवंटन, जनजातीय मामलों के विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियों और वन धन केंद्रों के संचालन से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

मंत्री राणा ने जनजातीय भवन के लिए उपयुक्त भूमि की शीघ्र पहचान करने तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए योजनाओं का प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन बेहद जरूरी है।

उन्होंने अधिकारियों से फील्ड स्तर पर निगरानी बढ़ाने और जनजातीय समाज को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने पर जोर देने को कहा।

 

Related Articles

Back to top button