कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरलखनपुर/कठुआ

कठुआ में बीआईएस जेकेबीओ ने आयोजित किया “मानक कॉन्क्लेव”, उद्योगों और हितधारकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 15 जुलाई 2025: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), जम्मू-कश्मीर शाखा कार्यालय (JKBO) ने कठुआ में उद्योगों और स्थानीय हितधारकों के लिए “मानक कॉन्क्लेव” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम होटल आकाश एंड बैंक्वेट में आयोजित हुआ, जिसमें कठुआ के कई प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. भारत भूषण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन उद्योगों को आईएसआई मार्किंग और क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) से जुड़ी जानकारियों को समझने में मदद करते हैं। उन्होंने BIS द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे उपभोक्ताओं को बेहतर और सुरक्षित उत्पाद मिलते हैं।

जिला उद्योग केंद्र (DIC) कठुआ के महाप्रबंधक श्री मोहम्मद मौश्ताक चौधरी ने BIS की ओर से उद्योगों को लाइसेंसिंग में मिल रही मदद की तारीफ की और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम जरूरी हैं।

BIS-जेकेबीओ के निदेशक श्री तिलक राज ने प्रतिभागियों को BIS की विभिन्न योजनाओं, QCOs और लाइसेंस प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उद्योगों से अनुरोध किया कि वे मानकों को लागू करने में आने वाली चुनौतियों को खुलकर साझा करें।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

BIS के उपनिदेशक श्री हितेश यादव ने “BIS Care” मोबाइल ऐप के इस्तेमाल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ऐप से उपभोक्ता ISI मार्क और हॉलमार्क वाले उत्पादों की जांच आसानी से कर सकते हैं। साथ ही, उन्होंने BIS की नई योजनाओं और कार्यप्रणालियों की भी जानकारी दी।

कॉन्क्लेव के अंत में एक खुला संवाद सत्र हुआ, जिसमें उद्योग प्रतिनिधियों ने सवाल पूछे और सुझाव दिए।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह कार्यक्रम BIS की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह उद्योगों के सहयोग से गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने और उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है।

 

Related Articles

Back to top button