अनुज श्रीवास्तव
बिहार/जीरादेई। संजलपुर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का आज चौथा दिन था। आचार्य श्री आदित्य कृष्ण गुरू जी के श्रीमुख से निकल रही भागवत कथा ने संजलपुर के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों को भी भक्तिपूर्ण वातावरण में ढाल दिया है। श्रद्धालुओं के मुंह से भी केवल राधे-राधे ही निकल रहा है। आज सप्तमी के दिन मां दुर्गा की आंख भी खुल गई। क्या भक्तिपूर्ण वातावरण है। एक तरफ जहां दुर्गा जी की शंख और घंटी की आवाज गुंज रही है वहीं दूसरी ओर श्रीमद्भागवत कथा गुंजायमान हो रही है।
आज गुरू जी ने दीपु श्रीवास्तव, मनीष उर्फ चिट्टु पाण्डेय ,पप्पू पटेल,विनोद कुमार, संतोष कुमार और मुन्ना शर्मा को मंच पर बुलाकर उनकी नि:स्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया। जिसकी घोषणा नवयुवक कला केंद्र के सचिव ह्रिदेश्वर पाण्डेय ने की संतोष कुमार, दीपु श्रीवास्तव, मनीष पाण्डेय उर्फ चिट्टी विनोद कुमार, पप्पू पटेल उर्फ देवता,
मुन्ना शर्मा