कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरनगरीनगरी

ऑर्डर के नाम से बिन आर्डर चलने वाले टिप्पर ट्राले रात 10 बजे दौड़ रहे है पंडोरी नगरी की सड़कों पर।

सबका जम्मू कश्मीर।
नगरी/कठुआ। नगरी में 23 मई को कोटपूणु धोलिया रोड पर उस समय एक दुर्घटना सामने आए थी। जब एक बाप बेटे को धोलिया सड़क पर तेज़ रफ़्तार से चलने वाली टिप्पर ने उनकी जिंदगी को लील लिया था। जिसके बाद चाहें कोटपूणु गांव के लोग हो या नगरी के स्थानीय लोग इस दुर्घटना के बाद लोगो ने प्रदर्शन कर इन टिप्पर ट्रालों को रीरूट या इनका समय बदलने की बात कही थी। जिसके बाद बात करने आए कठुआ डीएसपी मंजीत सिंह, एसएचओ कठुआ व नगरी चौकी प्रभारी ने लोगों को भरोसा दिलाया था कि उनकी मांगो को जिला आयुक्त तक पहुँचाया जाएगा। जिसके बाद ऐसी हुआ भी पर कुछ लोगों की जानकारी के अनुसार जिला आयुक्त से मिलने के बाद भरोसा दिलाया गया था कि इन टिप्पर ट्रालों को रात्रि के समय आर्डर परिवर्तन के बाद इन गाड़ियों को समय दिया जाएगा ,पर 23 मई के कुछ दिनों बाद ही इन टिप्परों ट्राल को ऑर्डर के नाम से विन आर्डर चलने वाले टिप्पर ट्राले रात 10 बजे से पांच बजे तक पंडोरी नगरी की सड़को पर दौड़ते देखा जारहे हैं जबकि सवाल यह उठ रहा है कि बिन आर्डर चलने वाले टिप्पर ट्रॉले किसके आर्डर व किसके इशारे पर चल रहे हैं। जबकि हमने उन लोगों से भी बात की जो लोग शिष्टमंडल के तौर पर जिला आयुक्त से मिलने गए थे वही लोगों का कहना है कि अभी तक उन्होंने ऐसा कोई भी आर्डर नहीं दिखा है और नहीं ही उन्हें ऐसा कोई आर्डर मिला है। जिसमे रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक टिप्परों व ट्रालों को चलने की इजाजत हो ।

Related Articles

Back to top button