अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों में 38 अग्निशमन केन्द्रो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। 35 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। जिसके क्रम में जनपद को भी दो नए केंद्र 14 करोड़ 35 लाख के लागत से नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र एवं आवासीय भवन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया। जिले के जमानिया स्थित सैदाबाद मे अग्निशमन केंद्र एवं आवासीय भवन तथा मोहम्मदाबाद स्थित परसा में अग्निशमन केन्द्रो का लोकार्पण एवं शिलान्यास एमएलसी विशाल सिंह चंचल और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा किया गया। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जनता को बेहतरीन आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं अग्निशमन विभाग युद्ध स्तर पर क्रियाशील है।