बांदीपोरा में हथियार और गोला-बारूद के साथ तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
चिट्टीबांदी में नाका जांच के दौरान बड़ी सफलता, AK मैगजीन और हैंड ग्रेनेड बरामद

सबका जम्मू कश्मीर(अनिल भारद्वाज)
जम्मू/बांदीपोरा, उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के चिट्टीबांदी इलाके में नाका जांच के दौरान तीन आतंकी सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि ये सभी संदिग्ध गरूर्रा की ओर जा रहे थे, लेकिन नाका पार्टी को देखकर भागने लगे। सुरक्षाबलों की तत्परता से उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार, एसआई/जीडी अवधेश कुमार सिंह, एचसी/जीडी खुशी राम और सीटी/जीडी बालकृष्णन ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इन तीनों को दौड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान तारिक अहमद डार (32), बिलाल अहमद डार (25) और मुदस्सिर अहमद लोन (26) के रूप में हुई है, जो सभी शाहगुंड हाजिन इलाके के निवासी हैं।
तलाशी के दौरान इनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, एक AK सीरीज़ मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस का कहना है कि यह गिरफ़्तारी एक बड़ी साजिश को नाकाम करने की दिशा में अहम कदम है। मामले की गहन जांच की जा रही है और आतंकी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की धरपकड़ के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।