कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर
तीन दिवसीय वॉटर स्कींग चैंपियनशिप का समापन।

सबका जम्मू कश्मीर
बसोहली/कठुआ : 26 दिसंबर से टूरिज्म रिसेप्शन सेंटर के निकट आरंभ हुए तीन दिवसीय वाटर स्कींग चैंपियनशिप का आज समापन हुआ जिसका आयोजन जम्मू कश्मीर वाटर स्कींग संगठन, जम्मू द्वारा किया गया था तथा समापन समारोह में ए डी सी बसोहली अनिल कुमार ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जबकि सीईओ बीबीडीए अजीत सिंह तथा एस डी पी ओ सुरेश शर्मा विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों ने तीन दिवसीय वाटर स्कींग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और अन्य प्रतिभागियों को मेडल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जे के वाटर स्कींग संगठन की प्रधान रजनी कुमारी ने मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
बसोहली/कठुआ : 26 दिसंबर से टूरिज्म रिसेप्शन सेंटर के निकट आरंभ हुए तीन दिवसीय वाटर स्कींग चैंपियनशिप का आज समापन हुआ जिसका आयोजन जम्मू कश्मीर वाटर स्कींग संगठन, जम्मू द्वारा किया गया था तथा समापन समारोह में ए डी सी बसोहली अनिल कुमार ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जबकि सीईओ बीबीडीए अजीत सिंह तथा एस डी पी ओ सुरेश शर्मा विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों ने तीन दिवसीय वाटर स्कींग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और अन्य प्रतिभागियों को मेडल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जे के वाटर स्कींग संगठन की प्रधान रजनी कुमारी ने मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।

एडीसी बसोहली अनिल कुमार ठाकुर ने संबोधित करते हुए बताया कि स्पोर्ट्स सेंटर बसोहली में 80 प्रशिक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं जिनको कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा जिनमें से 40 प्रशिक्षणार्थियों को शीघ्र ही वाटर स्कींग की ट्रेनिंग दी जाएगी । उन्होंने बताया इस तीन दिवसीय वाटर स्कींग चैंपियनशिप में जो बाहर से खिलाड़ी आए हैं उनसे बसोहली के परीक्षार्थियों को काफी कुछ सीखने को मिला। ए डी सी ने बताया कि बसोहली में वॉटर स्पोर्ट्स के लिए रणजीत सागर लेक एक बहुत ही बेहतरीन वाटर स्पॉट है। अधिकारी ने जेके वाटर स्कींग संगठन, जम्मू के अधिकारियों से बसोहली में राष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता करवाने को कहा।
एस डी पी ओ सुरेश शर्मा ने कहा कि बसोहली में तथा इस प्रकार के आयोजनों से वॉटर स्पोर्ट्स तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
जेके वाटर स्कींग संगठन की प्रधान रजनी कुमारी ने बसोहली प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह प्रयासरत रहेंगे कि भविष्य में और भी इस प्रकार के कार्यक्रम बसोहली में करवाए जाएं।
इस से पूर्व टी आर सी ,बसोहली के निकट रणजीत सागर झील में मनमोहक वॉटर स्कींग कंपटीशन करवाए गए जिन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
एस डी पी ओ सुरेश शर्मा ने कहा कि बसोहली में तथा इस प्रकार के आयोजनों से वॉटर स्पोर्ट्स तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
जेके वाटर स्कींग संगठन की प्रधान रजनी कुमारी ने बसोहली प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह प्रयासरत रहेंगे कि भविष्य में और भी इस प्रकार के कार्यक्रम बसोहली में करवाए जाएं।
इस से पूर्व टी आर सी ,बसोहली के निकट रणजीत सागर झील में मनमोहक वॉटर स्कींग कंपटीशन करवाए गए जिन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।