कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीप्रशासनबनीमढीनमहानपुरस्पोर्ट्सहीरानगर/कठुआ

कठुआ के युवाओं को इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम की सौगात

डीसी राकेश मिन्हास ने साझा कीं मेगाप्रोजेक्ट की तस्वीरें

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, जून 30: कठुआ के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जिले में जल्द ही एक आधुनिक इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम बनकर तैयार होने जा रहा है। यह स्टेडियम सभी शहरवासियों के सहयोग से बनाया जा रहा है, जिससे युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का बेहतरीन मौका मिलेगा।

sabka jammu kashmir 29 june 2025.qxd

जिला उपायुक्त कठुआ  राकेश मिन्हास (आईएएस) ने इस मेगा प्रोजेक्ट से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम के निर्माण से जिले में खेल गतिविधियों को नया बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह इनडोर स्टेडियम विभिन्न खेलों की प्रैक्टिस और प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए उपयोगी रहेगा। प्रशासन की ओर से यह एक सराहनीय पहल मानी जा रही है, जिससे कठुआ को खेल के क्षेत्र में नई पहचान मिल सकेगी।

 

Related Articles

Back to top button