उ.प्रगाजीपुर

शादियाबाद पुलिस ने धारा 354 एवं 457 के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह

उ.प्र./गाजीपुर। क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल मार्गदर्शन में तथा थानाध्यक्ष शादियाबाद के तीक्ष्ण नेतृत्व में 18 दिसम्बर दिन सोमवार को शादियाबाद पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त पर थाने में पहले से ही धारा 354,457 एवं 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत है।इसी मामले में वह वांछित चल रहा था कि अचानक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यह अभियुक्त अंबेडकर मोड़ हंसराजपुर पर खड़ा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार मय हमाराहगण के साथ मौके पर मौजूद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी दोपहर करीब 11:30 बजे करीब बताई गई।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार,कांस्टेबल महेंद्र कुमार एवं कांस्टेबल जॉनसन सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button