खरकड़ा व रप्पड गांव की पुरानी सड़क समस्या से लोगों को दिलाई निजात
डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा ने सड़क बनाने का काम करवाया शुरू, लोगों ने किया धन्यवाद।
सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ। जिला कठुआ से मात्र कुछ दूरी पर बसे गांव खरकड़ा व रप्पड सड़क की पुरानी समस्या से लोगों को निजात दिलाते हुए डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा ने शुक्रवार को सड़क कार्य का उद्घाटन कर काम की शुरुआत करवाई। इस मौके पर लोगों ने डीसी संदीप मजोत्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे पहले भी कई नेता आए ओर कई नेता चले गए पर उनके क्षेत्र में खराब पड़ी सड़क पर किसी का भी ध्यान नही गया । क्योंकि यह क्षेत्र पंजाब बॉर्डर के साथ लगता था और इसे अनदेखा किया जाता था। जबकि 35 वर्षों से इस रोड की खस्ता हालत को लेकर लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई विधायक आए और कई विधायक चले गए। लेकिन सड़क की हालत जो की तो ही रही, हालांकि अब डीडीसी संदीप मजोत्रा ने इस क्षेत्र का विकास करवाया है। जिसे लेकर वह उनका धन्यवाद करते हैं वही संदीप मजोत्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया उन्होंने डीडीसी चुनाव के दौरान इस सड़क की खस्ता हालत को देखकर इस पर जल्द कार्य करने का मन बनाया था लेकिन खरकड़ा, मांझा व रप्पड का रोड़ ग्रिफ के अधीन होने के कारण इस पर काम करना थोड़ा मुश्किल था। दो-तीन सालों के प्रयासों के बाद जो अंतिम बजट आया और हमने इस पर एक मीटिंग कर इस रोड को pwd विभाग में ट्रांसफर कर फिर हमने प्लान बनाकर जिला आयुक्त को सौंपा। इसके बाद जिला आयुक्त के सार्थक प्रयासों से इस रोड को बनाने में हम सक्षम हुए। हम इस मौके पर जिला आयुक्त का भी धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने इस रोड को बनाने के लिए हमारा सहयोग किया और इस रोड पर कार्य करने के साथ-साथ जनता को समर्पित करने में हमारी मदद की। संदीप ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कुछ रोड पर तारकोल विछाने का कार्य भी पूरा कर दिया गया है। जिसको लेकर अब गांव रप्पड़ में भी कार्य को शुरू करवाया गया है। ताकि लोग आने जाने के लिए राहत सांस ले सके। उद्घाटन के इस मौके पर संदीप ने लोगों को भी बधाई दी और लोगों से आग्रह किया कि आगे से भी कोई समस्या हो तो उन्हें जरूर बताएं। क्योंकि वह हमेशा आपकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे। वही जराई रोड पर भी कार्य को भी जल्दी पूरा करवाया जाएगा। जबकि संदीप ने जराई के लोगों को जराई रोड पर पड़ने वाले पुल का भी जल्द कार्य करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर स्थानीय लोग व मौजूदा सरपंच भी उपस्थित थे।