जल शक्ति मंत्री ने निशात और अलस्तंग जल शोधन संयंत्रों के उन्नयन कार्यों की समीक्षा की

सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर। जल शक्ति मंत्री जावेद राणा ने शनिवार को श्रीनगर में निशात और अलस्तंग जल शोधन संयंत्रों के उन्नयन कार्यों की समीक्षा की। इस समीक्षा का उद्देश्य शहर की जलापूर्ति प्रणाली को और बेहतर व सुदृढ़ बनाना है।
मंत्री ने इस दौरान पेयजल उपलब्धता, शोधन प्रक्रियाओं और निर्माणाधीन 3.0 एमजीडी व 5.5 एमजीडीपी रैपिड सैंड फिल्टर प्लांट सहित चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रखरखाव सुनिश्चित करने, आधुनिक तकनीकों को अपनाने और निर्बाध जल आपूर्ति की गारंटी देने के निर्देश दिए।
जावेद राणा ने परियोजना की समयसीमा का पालन करने और शोधन क्षमता बढ़ाने के लिए एल्युम की तत्काल खरीद करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार जम्मू-कश्मीर के हर घर तक सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण पेयजल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
sabka jammu kashmir 9 aug 2025.qxd_3